India News (इंडिया न्यूज़) Congress in Uttar Pradesh लखनऊ : लोकसभा चुनाव के आते ही सभी पार्टियों में बयानबाजी शुरू हो गई है। वही, मणिपुर की घटना पर पश्च , विपक्ष का बयान सामने आ रहा है। कोंग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने भी बीजेपी पर निशाना साधा।
बता दे, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। जहां नड्डा ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों और चुनावी हिंसा के पीड़ितों के परिवारों से बातचीत की।
इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वहा एक कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि ममता सरकार राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हमले शुरू करने, उचित चुनावी प्रक्रियाओं की अवहेलना करने और लोकतंत्र के ताने-बाने को नष्ट करने में एक नए निचले स्तर पर आ गई है।
#WATCH | Lucknow: Where there is their (BJP) government, everything is ruined…What kind of talk do these people do? Your Prime Minister does not see anything. There is no action on the Manipur issue yet and the public knows everything else: Congress Ajay Kumar Lallu on BJP… pic.twitter.com/4oZfOr7VP3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 13, 2023
आगे कहा था कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल को अराजकता, भ्रष्टाचार और अराजकता की स्थिति में डाल दिया है। भाजपा लोगों की आवाज को कुचलने को बर्दाश्त नहीं करेगी और हम लोकतांत्रिक तरीके से उनके अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान के बाद कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जहां इनकी (बीजेपी) सरकार होती है, वहां सब बर्बाद हो जाता है। कैसी बातें करते हैं ये लोग? आपके प्रधानमंत्री को कुछ नहीं दिखता। मणिपुर मुद्दे पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और जनता बाकी सब जानती है।