होम / Coronavirus Cases: योगी आदित्यनाथ सरकार में कृषि मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, राज्य का जानें क्या है हाल?

Coronavirus Cases: योगी आदित्यनाथ सरकार में कृषि मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, राज्य का जानें क्या है हाल?

• LAST UPDATED : April 5, 2023

Coronavirus Cases: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के कद्दावर मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं। बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत बहुत खराब चल रही थी। उनका स्वास्थ्य गड़बड़ होने के बाद कोविड टेस्ट (Covid Test) कराया गया। जिसके बाद मंगलवार को मंत्री की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

कृषि मंत्री को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रखा गया होम आइसोलेशन में

यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में चले गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट मंगलवार देर शाम सार्वजनिक की गई। उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की एक बड़ी टीम भी नज़र बनाए हुए है। हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो बीते दो या तीन दिन से मंत्री की तबीयत ठीक नहीं थी।

प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी, आंकड़ा पहुंचा 640 के पार

वहीं, उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी आई है। मंगलवार को भी राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 180 नए मरीज मिले हैं। जबकि कोरोना संक्रमित 82 मरीज बुधवार को ठीक भी हुए हैं। मंगलवार को आए नए केसों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 640 हो गई है। हालांकि इस सप्ताह के शुरुआत से ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को राज्य में कुल 180 नए कोरोना मरीज पाए गए। इसमें भी सबसे ज्यादा मरीज नोएडा में मिले हैं। बता दें कि नोएडा में 65 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद लखनऊ में 15, गाजियाबाद में 14 और सीतापुर में 12 कोरोना के मरीज मिले।

UP News: 200 यात्रियों की जान बाल-बाल बची; शामली में भीषण सड़क हादसा टला, ड्राइवर की लापरवाही से हाईवे से हटकर खाई में लटकी डबल डेकर बस

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox