इंडिया न्यूज, कैराना (शामली)।
Counting in Kairana Nahid and mriganka : वेस्ट यूपी की हॉटसीट कही जाने वाली कैराना में सपा प्रत्याशी नाहिद हसन चौथे राउंड में पीछे चले गए हैं। नाहिद पहले राउंड से आगे चल रहे थे। चौथे राउंड में नाहिद को भाजपा की मृगांका सिंह ने पीछे कर दिया है। (Counting in Kairana Nahid and mriganka)
मृगांका को अब तक 17510 वोट मिले हैं। वहीं नाहिद को 16413 वोट मिले हैं। भाजपा ने सपा से 1097 वोटों से बढ़त बनाई है। हालांकि दोनों के वोटों की गिनती में अभी मामूली अंतर देखने को मिल रहा है। कभी सपा तो कभी भाजपा आगे निकल रही है। दोपहर तक स्थिति साफ होने लगेगी और शाम तक नतीजे आ जाएंगे।
बता दें कि कैराना विधानसभा सीट दो राजनीतिक परिवारों और बाबू हुकुम सिंह और मुनव्वर हसन की सियासत का मैदान रहा है। कैराना से व्यापारियों के पलायन के मुद्दे को उठाकर भाजपा 2017 विधान सभा और 2019 के लोकसभा में फायदा उठा चुकी है। (Counting in Kairana Nahid and mriganka)
इस बार भी कैराना पलायन का मुद्दा भाजपा की चुनावी रणनीति का महत्वपूर्ण बिंदू रहा। इस बार विस चुनाव में कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन जेल से ही चुनाव लड़े जबकि भाजपा ने बाबू हुकुम सिंह की पुत्री मृगांका सिंह को दोबारा मैदान में उतारा। कैराना सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट है, जिसके चलते सपा यहां अपना दावा जता रही है।
शामली जिले की तीनों विधानसभा सीटों कैराना, थानाभवन व शामली की मतगणना 15-15 टेबलों पर माइक्रोआब्जर्वर की निगरानी में संपन्न कराई जाएगी। पोस्टल बैलेट पेपर के लिए प्रत्येक विधानसभा में एक अलग से टेबल लगाई जाएगी। इस बार विपक्ष की मांग पर ईवीएम की गिनती से पूर्व पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती होगी। (Counting in Kairana Nahid and mriganka)
प्रत्येक टेबल पर वीडियोग्राफी होगी और साथ के साथ राउंडवार परिणाम चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाता रहेगा। जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 671870 महिला तथा पुरूषों ने अपने मत का प्रयोग किया है। 10 मार्च यानि गुरुवार को जिले की कुल 6 लाख 71 हजार 870 वोटों की गिनती की जायेगी।
(Counting in Kairana Nahid and mriganka)