Crime News: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की बागपत क्राइम ब्रांच टीम(Baghpat Crime Branch Team) ने 3 साल पुराने मामले में “ब्लाइंड मर्डर” केस का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम(UP Police) व क्राइम ब्रांच को एसपी बागपत द्वारा 25000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।
दरअसल थाना खेकड़ा क्षेत्र अंतर्गत मुबारिकपुर गांव में करीब 3 साल पूर्व राजू हलवाई नाम के एक शख्स की मध्यरात्रि गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका मुकदमा थाने में पंजीकृत कराया गया था। लगातार थाना खेकड़ा पुलिस(Thana Khekra Police) में क्राइम ब्रांच टीम हत्यारों को तलाशने में जुटी थी। 3 साल बाद सर्विलांस की मदद से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी पकड़े गए आरोपियों में पकड़ा गया एक शख्स जिसका नाम अनिल है। वह राजू के साथ हलवाई का काम किया करता था। लेकिन कुछ समय बाद राजू ने अपना अलग काम शुरू कर दिया। जिसके बाद अनिल को अपने काम में घाटा होने लगा था। जिससे वह राजू से ईर्ष्या करने लगा और उसने अपने साले के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। बाकायदा इसके लिए एक शख्स को लगाया गया। जिसे हत्यारों को राजू की मुखबिरी करनी थी। इसके लिए उसे 5000 रुपये भी दिए गये। उसके बाद अनिल ने हत्या की योजना बनाकर राजू की हत्या करा दी। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एसपी बागपत के मुताबिक पुलिस टीम को भी इस घटना का खुलासा करने के लिए 25000 का इनाम दिया गया