India News(इंडिया न्यूज़),हापुड़: यूपी के जिले हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए करीब आठ लाख की कीमत के गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अलीगढ़ से गांजा लाकर एनसीआर के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था।
पुलिस सभागार पर आयोजित प्रेसवार्ता में गढ़मुक्तेश्वर सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एनसीआर में गांजा तस्कर गिरोह की सूचना पर उन्होंने दोताई नहर पुल के पास चैकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देखकर तस्कर ने मौके से फरार होने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 14 कट्टों में भरा हुआ करीब 70 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी की पहचान जिला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्यामनगर निवासी अमन पुत्र इलियास के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि गांजे को अलीगढ़ से सस्ते दाम पर खरीदकर लाते थे। एनसीआर के विभिन्न जिलों में महंगे दाम पर बेच देते थे। देहात क्षेत्रों में भी इनका नेटवर्क था। गांवों की ट्यूबवेलों पर ये गांजों की खेप पहुंचा देते थे। यहीं से इसकी सप्लाई लोगों को होती थी। पुलिस गिरोह से बाकी सदस्यों की भी तलाश कर रही है।
Agra News: महिला और उसके बेटे ने मामूली विवाद में पिया एसिड,जानें मामला