India News(इंडिया न्यूज़),सिद्धार्थनगर: जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र में 22 अप्रैल को 16 वर्षीय युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। खेसरहा थाने की पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने इस हत्या में मृतका के पिता राधेश्याम केवट, उसके दादा सीताराम के साथ एक अन्य व्यक्ति लहरी को गिरफ्तार किया है और उनके निशानदेही पर आला कत्ल चाकू भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार युवती की हत्या ऑनर किलिंग को लेकर की गई थी।
24 घंटे के भीतर हुई इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने बताया कि खेसरह थाना क्षेत्र के कैथवलिया टोला पनघटिया निवासी राधेश्याम की पुत्री का शव बगल से गुजर रही राप्ती नदी से बरामद हुआ था। शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने जब इस घटना की छानबीन की गई तो उसमें 16 वर्षीय युवती के पिता उसका दादा और एक अन्य व्यक्ति ही उसके कातिल निकले। पुलिस कप्तान ने बताया कि इन लोगों ने अपनी 16 वर्षीय लड़की की हत्या इस लिए की कि वह गांव के एक लड़के से प्यार करती थी।
जिसको घरवाले ना पसंद करते थे लाख समझाने बुझाने के बावजूद भी जब वह नहीं मानी तो परिजनों ने उसे उसके मौसी के घर भेज दिया और 22 अप्रैल को उसको लेकर घर आ रहे थे। रास्ते में लाख समझाने के बावजूद भी जब वह नहीं मानी तो इन लोगों ने उसकी हत्या चाकुओं से गोद कर करदी और उसके शव को बोरे में बंद कर नदी में फेंक दिया। पुलिस कप्तान ने बताया कि 24 घंटे के भीतर हुई इस हत्या के खुलासे को देखते हुए पुलिस टीम को 15 हज़ार से पुरस्कृत किया गया है और पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को समुचित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।
UP News: सरकार को जातिगत जनगणना का झुनझुना बजाने नहीं दिया जाएगा: आचार्य दीपांकर