Crime News : उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूपी मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की सूची सार्वजनिक कर दी है। यूपी एडीजी क्राइम ऑफिस के हवाले जारी की गई लिस्ट में ये भी बताया गया है कि किस मोस्ट वांटेड पर कितने का इनाम है। साथ में उनकी एक पासपोर्ट साइज फोटो भी जारी की गई है।
विवेक कुमार – बुलंदशहर – 50,000 ,सलीम मुख्तार सेख – लखनऊ – 50,000संजीव नाला – मुज्जफरनगर – 50,000सुनील महकर सिंह -सहारनपुर- 50,000राम नरेश ठाकुर – आगरा – 50,000 ,विश्वास नेपाली – वाराणसी – 50,000 , सुनील यादव – वाराणसी – 50,000 , अजीम अहमद – वाराणसी – 50,000 , मनीष सिंह – वाराणसी – 50,000 , शहाबुद्दीन – गाजीपुर – 2,00,000 , अताउर्रहमान बाबू उर्फ सिकंदर – गाजीपुर – 2,00,000 ।
इसके साथ ही बहर उर्फ बहारुद्दीन – कौशांबी , रुद्रेश उपाध्याय उर्फ पिंटू – भदोही , आफताब आलम – प्रयागराज , शिवा बिंद उर्फ शिव शंकर बिंद – गाजीपुर, दीप्ति बहल – गाजियाबाद, भूदेव – बुलंदशहर, विजेंद्र सिंह हूड्डा – मेरठ, राशिद नसीम – लखनऊ पर पच्चास हजार का इनाम है।
वही, हरीश – मुजफ्फरनगर , सुमित – मुरादाबाद , बदन सिंह बद्दो – मेरठ , मनीष सिंह सोनू – वाराणसी पर बीस हजार का इनाम है और राघवेंद्र यादव – गोरखपुर , आदित्य राणा -बिजनौर पर 2,50,000 राम चरण उर्फ बौरा बारांबकी पर 3,00,000 , समेत दिनेश कुमार सिंह – रायबरेली पर 1,50,000 का इनाम है।
हलांकि, इस लिस्ट में ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा, 2 लाख का इनामी मनीष सिंह सोनू और 50 हजार का इनामी इनामिया मनीष सिंह का भी नाम है।12 अप्रैल 2023 को बिजनौर के आदित्या राणा और 21 मार्च 2022 को मनीष सिंह सोनू को पुलिस ने एनकांउटर में मार गिराया। कानपुर का 50 हजार का इनामी मनीष सिंह जेल में है।
ये बात तो हुई मोस्ट इनामी बदमाशों की। लेकिन अभी योगी सरकार भी एक्शन मोड में है। वो पहले से ही जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर लगातार काम कर रही है। हालांकि इससे पहले सपा की आईटी सेल ने एक लिस्ट जारी करके बीजेपी से सवाल पूछे थे। जवाब में यूपी में 25 नए माफिया को सूचीबद्ध किया गया।
अतीक अहमद की हत्या के बाद योगी सरकार की ओर से 25 नए माफियाओं को सूचीबद्ध किए जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें भदोही की ज्ञानपुर सीट से चार बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा, सहारपुर निवासी बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो और अंबेडकरनगर के अजय सिपाही समेत अन्य कुख्यातों को शामिल किया गया है।
also read- शाइस्ता परवीन का पत्र हो रहा वायरल, जिसमे अतीक अहमद ने की थी सीएम योगी की तारीफ, जानिए पूरी कहानी