Cyber Crime: उत्तराखंड बन रहा साइबर ठगों का अड्डा, अब STF संभालेगी मोर्चा…

India News (इंडिया न्यूज़), Cyber Crime: उत्तराखंड में साइबर अपराध को लेकर पुलिस को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पहली चुनौती साइबर ठगों के आए दिन बदलते हथकंडे हैं और दूसरी संसाधनों की कमी। साइबर अपराध के लंबित मुकदमों की बढ़ती संख्या से आरोपितों को पकड़ने के लिए आवश्यक संसाधनों और प्रशिक्षण की कमी साफ झलकती है।

अब एसटीएफ ने प्रदेश के दोनों साइबर थानों में मानव संसाधन में 50% वृद्धि का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय के माध्यम से शासन को भेजा है। इसके साथ ही एसटीएफ साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए साइबर कमांडो तैयार कर रही है। जिन्हें साइबर एक्सपर्ट प्रशिक्षिण दे रहे हैं।

साइबर ठगी का गढ़ बनता उत्तराखंड

उत्तराखंड में हर साल साइबर अपराध के औसत 1600 मामले आ रहे हैं। जबकि अपराध की जांच और आरोपियों पर कार्रवाई के लिए साइबर थाने महज 2 ही हैं। पहला देहरादून और दूसरा हल्द्वानी में। साइबर थानों में मानव संसाधन की बात करें तो देहरादून में 22, जबकि हल्द्वानी में महज 9 पद स्वीकृत हैं। दोनों थानों में पद वर्ष 2001 के नियतन पर स्वीकृत किए गए हैं, जबकि साइबर अपराध साल दर साल तेजी से बढ़ रहा है। उस पर साइबर अपराध के मामले निपटाने के लिए रखे गए स्टाफ की ड्यूटी इनामी अपराधियों को पकड़ने में भी लगाई जा रही है। साइबर अपराध के मामलों का त्वरित गति से निस्तारण नहीं हो पाने की एक वजह यह भी है।

जानें कैसे बचें साइबर ठगी से-

-फोन पर आए किसी भी अनजान लिंक व साइट पर क्लिक न करें।
-किसी से भी एटीएम कार्ड का पासवर्ड और ओटीपी साझा न करें।
-मुफ्त मिलने संबंधी काल पर अलर्ट हो जाएं।
-बैंक कभी फोन करके केवाईसी कराने को नहीं कहता। ऐसे फोन आएं तो सतर्क हो जाएं।
-किसी व्यक्ति के कहने पर अनजान एप डाउनलोड न करें।
-विभिन्न साइटों पर अपने पासवर्ड एक जैसे न रखें। उन्हें बदलकर रखें।
-पासवर्ड थोड़ा मुश्किल बनाएं और समय समय पर उसे बदलते रहें।

साइबर क्राइम खत्म करने के लिए बना रोड मैप

आयुष अग्रवाल, एसएसपी, एसटीएफ- साइबर ठगों से निपटने के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। आमजन को जागरूक करने के साथ अपराध होने पर तत्काल कार्रवाई और जल्द से जल्द घटना का अनावरण करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा अपराधी आसानी से जेल से बाहर न आ पाएं, इसके लिए उसके सभी वारदातों की पूरी डिटेल निकलवाई जा रही है।

एसटीएफ ने अब संभाला मोर्चा

उत्तराखंड में साइबर ठगों के आए दिन बदलते हथकंडे के साथ संसाधनों की कमी से जूझ रही पुलिस एसटीएफ ने दोनों साइबर थानों में मानव संसाधन में 50 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेजा। साइबर ठगी या ऐसे किसी अन्य अपराध का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।

खुलेंगे आर्थिक अपराध थाना

आर्थिक अपराध थाना खोलने को कवायद तेज साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए एसटीएफ ने आर्थिक अपराध थाना खोलने की योजना बनाई है। पुलिस महानिदेशक खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष यह प्रस्ताव रख चुके हैं। आर्थिक अपराध थाने में 35 से 40 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। आर्थिक अपराध के मामलों में मुकदमा इसी थाने में दर्ज होगा।

अन्य राज्यों से बढ़ाएंगे समन्वय

उत्तराखंड में हो रही अधिकांश साइबर धोखाधड़ी में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और राजस्थान में बैठे साइबर ठगों का हाथ है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने साइबर थानों को निर्देशित किया है कि आरोपितों को पकड़ने के लिए संबंधित राज्यों से समन्वय बढ़ाएं। समन्वय बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बाकायदा इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर का गठन किया है।

Read more: NIA Raid: खालिस्तानी समर्थक और आतंकवाद के गठजोड़ पर एनआईए की बड़ी रेड

Neelam

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago