होम / Gopeshwar News: बदरीनाथ जा रहे मूक-बधिर तीर्थ यात्रियों की हलक में अटकी जान, चालक को नींद आने से हादसा

Gopeshwar News: बदरीनाथ जा रहे मूक-बधिर तीर्थ यात्रियों की हलक में अटकी जान, चालक को नींद आने से हादसा

• LAST UPDATED : September 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Gopeshwar News : केदारनाथ के दर्शन कर बदरीनाथ धाम जा रहे फरीदाबाद के तीर्थयात्रियों की कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे पेड़ों और बोल्डरों के बीच अटक गई। कार में चालक सहित 5 लोग सवार थे। सभी को हल्की चोटें आईं हैं। पुलिस ने बताया कि सभी तीर्थयात्री मूकबधिर हैं। चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।

कार हादसे का शिकार होकर पेड़ व बोल्डरों के बीच अटकी

गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष राजेंद्र रौतेला ने कहा कि रविवार को फरीदाबाद के राजीव सिंघन अपने 4 साथियों के साथ चमोली-गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ हाईवे से होते हुए बदरीनाथ धाम जा रहे थे। दोपहर 3 बजे कार जैसे ही कांचुलाखर्क के पास पहुंची तो चालक को नींद की झपकी आ गई जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ व बोल्डरों के बीच अटक गई।

आज सभी को उनके गंतव्य के लिए भेजा जाएगा

गोपीनाथ टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने सभी तीर्थयात्रियों को कार से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। तीर्थयात्रियों ने मूक-बधिर होने के कारण इस घटना की जानकारी पुलिस को लिखित में दी है। हादसे के बाद पुलिस ने उनको होटल में ठहराने की व्यवस्था की। आज सभी को उनके गंतव्य के लिए भेजा जाएगा।

Read more: Kedarnath News: भूस्वामित्व सहित कई मांगों को लेकर, आपदा प्रभावित आज से केदारनाथ में करेंगे आमरण अनशन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox