India News(इंडिया न्यूज़), देहरादून “Dehradun News” : प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज राज्य सचिवालय में शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, राजस्व, खाद्य आपूर्ति, वित्त, गृह एवं खनन विभाग से जुड़े अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। जिसको लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंच गए हैं।
बता दें, कैबिनेट बैठक के लिए मंत्री गणेश जोशी , प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल सचिवालय पहुंच चुके हैं। साथ ही कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, रेखा आर्य भी सचिवालय पहुंच गए है। प्रदेश मंत्रिमंडल स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों को आउटसोर्स भरने की मंजूरी मिल सकती है। जिसको लेकर वित्त विभाग से प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के मेधावी छात्रों को भी छात्रवृत्ति देने की तैयारी की जा रही है। बैठक में इसका प्रस्ताव भी आ सकता है। आज की बैठक में मुख्यमंत्री इस संबंध में नए निर्देश दे सकते हैं।
Also Read: Brij Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह का बाराबंकी दौरा, कार्यक्रम में अन्य दल के नेता भी होंगे शामिल