India News (इंडिया न्यूज), Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजधानी देहरादून के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। गढ़वाल परीक्षेत्र कार्यालय सरदार पटेल भवन के लोकार्पण के बाद निरीक्षण पर पहुंचे मुख्यमंत्री। इस दौरान हॉस्पिटल में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना।
सीएम धामी ने मरीजों से मिलकर उनकों मिलने वाली सुविधाओं को भी बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर संतुष्ट दिखे। बतातें चलें कि इसी साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों हॉस्पिटल की नई ओ टी बिल्डिंग का लोकार्पण किया था।
दून हॉस्पिटल जानें से पहलें सीएम ने उत्तराखंड में स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाते हुए सरदार पटेल भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर डीजीपी उत्तराखंड आईजी गढ़वाल समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे सरदार पटेल भवन में आईजी गढ़वाल कार्यालय डायल 112 सेंटर ट्रैफिक डायरेक्टरेट बनाई गई हैं। जिससे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को अब एक ही छत के नीचे से मॉनिटर किया जा सकेगा वही डीजीपी उत्तराखंड भी सप्ताह में 1 दिन सरदार पटेल भवन में बनाए गए ऑफिस में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि सरदार पटेल भवन के निर्माण करने से स्मार्ट पुलिस की प्रदेश को बेहतर सुविधा मिलेगी और प्रदेश की पुलिस सिंह के लिए यह भवन मील का पत्थर साबित होगा।
ये भी पढ़ें:- Benefits Of Tulsi: तुलसी में छिपी है कई औषधीय गुण, जो सेहत के लिए है बेहतरीन, जानिए कैसे