India News (इंडिया न्यूज़) Dehradun News देहरादून : आज देहरादून के पर्यटक स्थल गुच्चु पानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री स्थानीय विधायक ने “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया।
बता दे, देहरादून के पर्यटक स्थल गुच्चु पानी में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री स्थानीय विधायक पहुंचे।
Uttarakhand | Chief Minister Pushkar Singh planted saplings at Guchhu Pani (Rovers Cave) in Dehradun under the program 'Salute to the Heroes' organised under 'Meri Mati Mera Desh' campaign pic.twitter.com/k6ngH2L2Qi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 13, 2023
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ध्वजारोहण के साथ उत्तराखंड के शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी करेंगे। यह कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत किया जा रहा है।
ध्वजारोहण के बाद मिट्टी को हाथ में लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री स्थानीय विधायक समेत सभी कार्यकर्ताओ द्वारा शपथ ली जाएगी।15 अगस्त तक देश के सभी ब्लॉक तक ध्वजारोहण करके देश के वीर शहीदों को नमन किया जाएगा।
Also Read – भारी बारिश के चलते भवन हुआ ध्वस्त, बाल – बाल बच्चा परिवार,अधिकारी कर रहे नुकसान का मुआयना