India News (इंडिया न्यूज़), Dehradun News : उत्तराखंड विधानसभा की बागेश्वर सीट के उपुचनाव में विजयी रहीं पार्वती दास को विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण उन्हें शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा की बागेश्वर सीट कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के कारण रिक्त हो गई थी। हाल में संपन्न हुए इस सीट के उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व मंत्री चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को मैदान में उतारा था जिसमें पार्वती दास ने 2405 मतों से जीत दर्ज की थी। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 मतों के अंतर से हराया था। वहीं आज उन्होंने विधिवत विधानसभा की सदस्यता ली है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक पार्वती दास स्व चंदन राम दास जी के सपनों को साकार करेंगी और सरकार बागेश्वर का विकास तेजी से हो इसके लिए पूरी सरकार कार्य करेगी।