We Women Want
होम / Dehradun Rape Case: मामले की जांच पर SIT का गठन, आरोपी रिमांड पर

Dehradun Rape Case: मामले की जांच पर SIT का गठन, आरोपी रिमांड पर

• LAST UPDATED : August 20, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), Dehradun Rape Case: देहरादून में नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए SIT (विशेष जांच दल) का गठन किया है। इस जांच की निगरानी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में की जाएगी। सभी आरोपियों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस हादसे ने पूरे इलाके में खौफ पैदा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस घटना की जानकारी दी है। अपराध में शामिल दो बस चालक धर्मेंद्र, देवेंद्र, राजेश सोनकर, रवि और राजपाल को नामजद किया गया है। परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी लगातार न्याय की मांग को जारी रखा हुआ है।

Read More: Uttarakhand Heavy Rain: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय नाबालिग लड़की मुरादाबाद की रहने वाली है और दिल्ली के कश्मीरी गेट पर पंजाब जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान आरोपियों ने उसे धोखे से अपनी बस में बैठाया और देहरादून ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बता दें कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें रिमांड पर भेजा जाएगा। SIT इस मामले की गहनता से जांच करेगी ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है, और पुलिस ने इसे प्राथमिकता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Read More: UP Police Admit Card: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज से एडमिट कार्ड जारी, जानें डिटेल

ADVERTISEMENT
We Women Want

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox