होम / Uttarakhand News: देहरादून में बेकाबू हुआ डेंगू, अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़, अब तक 13 लोगों की मौत

Uttarakhand News: देहरादून में बेकाबू हुआ डेंगू, अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़, अब तक 13 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : September 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News : डेंगू का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है जिससे चिंता भी बढ़ रही है। शनिवार को देहरादून में 15 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। वर्तमान में डेंगू के 415 सक्रिय मामले हैं। वहीं डेंगू से अभी तक 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 13 मौत देहरादून में और 1 मरीज की मौत नैनीताल जनपद में हुई है।

बात अगर जनपदों की करें तो देहरादून डेंगू से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां अभी तक डेंगू के 771 मामले आ चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक यहां पारा नहीं लुढ़क जाता है तब तक मच्छरों की सक्रियता ऐसी ही बनी रह सकती है।

अस्पतालों में है मरीजों की भारी भीड़

डेंगू के बढ़ते ग्राफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ है। वहीं ब्लड बैंकों में भी खून व प्लेटलेट्स की कमी हो रही है। मरीजों के परिजन प्लेटलेट्स के लिए इधर-उधर चक्कर काटने को मजबूर हैं।

50 हजार से अधिक घरों में लार्वा उन्मूलन अभियान

सबसे बड़ी परेशानी उन मरीजों को उठानी पड़ रही हैं जिन्हें भर्ती की जरूरत पड़ रही है। देहरादून की तरह हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर जिले में भी डेंगू तेजी से फैल रहा है। देहरादून में अब तक 50 हजार से अधिक घरों में लार्वा उन्मूलन अभियान देहरादून के शहरी क्षेत्र के 24 हाई रिस्क वार्डों में चलाए जा रहे हैं। डेंगू रोकथाम महाअभियान के छठें दिन तक स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम, आइईसीडीएस और डेंगू स्वयंसेवियों के सहयोग से 50 हजार से अधिक घरों में लार्वा उन्मूलन अभियान पूरा कर लिया।

चिहि्नत 24 वार्डों के 11 हजार से अधिक घरों में चलाया अभियान

इस दौरान 3826 घरों में डेंगू का लार्वा भी पाया गया है। जिसके बाद लार्वा नाशक दवा का छिड़काव किया गया। इसके अतिरिक्त सभी घरों में दवा वितरण, फागिंग, लार्वीसाईड दवा का छिड़काव व प्रचार-प्रसार का कार्य किया गया। शनिवार को महाअभियान के लिए चिहि्नत 24 वार्डों के 11 हजार से अधिक घरों में आशाओं, आशा फैसिलिटेटर, नगर निगम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व डेंगू स्वयंसेवियों ने सभी वार्डों में घर-घर जाकर सघन अभियान चलाया। साथ ही डेंगू लार्वा साइट को चिन्हित व नष्ट किया।

महाअभियान के अतिरिक्त जनपद के अन्य क्षेत्रों में दैनिक अभियान संचालित किया गया। जिसमें आशाओं ने 17448 घरों का भ्रमण किया गया। इस दौरान घरों व आसपास 2553 लार्वा साइट को नष्ट किया गया व लार्वा नाशक दवा का छिड़काव किया गया। वहीं डेंगू स्वयंसेवियों ने जनपद में 1255 घरों का भ्रमण करते हुए 1593 लार्वा साइट को नष्ट किया।

इन क्षेत्रों में चलाया गया महाअभियान

यह महाअभियान कांवली, पटेलनगर, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, विद्या विहार, शिवाजी मार्ग, देहराखास, बल्लूपुर, इंदरा नगर, अजबपुर, माजरा, चंद्रबनी, आर्केडिया, धर्मपुर, मेहूंवाला, लक्खीबाग, निरंजनपुर, रेस्ट कैंप, रेसकोर्स, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला आदि क्षेत्रों में चलाया गया।

Read more: Bageshwar News: देहरादून के बाद बागेश्वर में डेंगू का कहर, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox