India News UP (इंडिया न्यूज़), Dibrugarh Gonda Train Accident: यूपी के गोंडा में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। आज चंडीगढ़ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गई। बता दे कि इस हादसे में अबतक किसी की हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
हादसे के वजह से वहां के रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया है। बता दे कि घटना गोरखपुर के मोतीगंज बॉर्डर से आई है। रेल हादसा का जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी भी मौजूद है। फ़िलहाल, पुलिस प्रशासन और रेलवे अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। सब मिलकर डिब्बों से यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रह है।
पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, एक यात्री ने बताया दोपहर करीब 2:30 बजे के आस- पास ये घटना हुई है। ये ट्रैन चंडीगढ़ से आ रही थी और गोंडा से लगभग 20 किलोमीटर आगे चली गई थी। उसी दौरान ये घटना हुई, जिसमे दो बोगियां पटरी से निचे उतर गईं। इस दौरान लोग बहुत मुश्किल से ट्रैन से बाहर निकले।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस रेल हादसे को संज्ञान में लेते हुए, अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुचें का निर्देश दिया। साथ ही राहत कार्य में तेजी लेना का भी निर्देश दिया। इस हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। सीएम योगी के निर्देश के बाद आस-पास के हॉस्पिटल को अलर्ट कर दिया गया है।
Read More: