India News (इंडिया न्यूज़) Dress Code In Temple गाजियाबाद : गाजियाबाद के एक मंदिर में भी ड्रेस कोड (Dress Code In Temple) जारी करने के लिए भक्तों से अनुरोध किया गया।
दरअसल, गाजियाबाद के सेक्टर 23 “वालकथरु मंदिर” संजय नगर हनुमान मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए एक अनुरोध किया गया है।
जिसमें कहा गया है कि मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना करने के लिए आने वाले भक्त पूरे कपड़े पहन कर आएं। मसलन मंदिर में आने वाले भक्त हाफ पैंट बरमूडा स्लीवलैस कपड़े स्कर्ट आदि ना पहनकर आएं।
हालांकि अनुरोध के रूप में मंदिर समिति द्वारा मंदिर के बाहर एवं भीतर भी यह बोर्ड लगाया गया है। इस बोर्ड के लगाए जाने के बाद से काफी तादाद में भक्तों ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए कपड़े पूरे पहनना भी शुरू कर दिया है। वही जो लोग अभी भी पहन कर नहीं आ रहे हैं।
उन्हें समझाया जा रहा है और मंदिर समिति द्वारा उनसे दरख्वास्त की जा रही है। बता दे, भक्त मंदिर प्रांगण में पूरे कपड़े पहन कर आए, इसके लिए हनुमान मंदिर के बाहर और भीतर दोनों ही जगह बोर्ड लगे हुए हैं। साथ ही मंदिर प्रांगण में आने वाले वक्त भी इस फैसले को सही बता रहे हैं।
Also Read – खेत जा रहे किसान पर मगरमच्छ ने किया हमला, नदी पार करते समय हुआ हादसा