India News (इंडिया न्यूज़), Boeing 737 : जापान की सबसे बड़ी एयरलाइन ऑल निप्पॉन एयरवेज का एक यात्री विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के अनुसार, विमान की कॉकपिट की खिड़की में दरार पाए जाने के बाद उसे वापस लैंडिंग करवानी पड़ी।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जापान की सबसे बड़ी एयरलाइन ऑल निप्पॉन एयरवेज का एक यात्री विमान कॉकपिट की खिड़की में दरार पाए जाने के बाद अपने प्रस्थान हवाई अड्डे पर लौट आया।
फ्लाइट 1182 साप्पोरो से टोयामा के लिए उड़ान भर रही थी, तभी कॉकपिट की खिड़की में दरार का पता चला और विमान बोइंग 737 को साप्पोरो के न्यू चिटोस हवाई अड्डे पर उतारा गया। बताया जा रहा है कि विमान में 65 यात्री थे। जिनमें किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।
Read Also:-