India News (इंडिया न्यूज़) Etah News एटा : उत्तर प्रदेश के एटा (Etah News ) से एक दुःखद घटना सामने आई है।
जहा सोमवार की सुबह एक कार नहर में गिर गई। इस दौरान कार में पांच लोग सवार थे। इस हादसे में पांचो लोगों की मैौके पर मौत हो गई।
दरअसल, घर से निकलने के करीब डेढ़ घंटे बाद ही सभी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गए। फोन ना लगने की वजह से परिजनों को अप्रिय घटना की अशंका सताने लगती है।
इस पर परिजन तीन गाड़ियां लेकर अलग-अलग मार्गों पर वह तलाश में जुट गए। जिस मार्ग पर नहर कार डूबी हुई थी, वहां से यह लोग आगे की ओर बढ़ गए।
कार में सवार लोगों को अंदाजा भी नहीं था की उनकी कार नहर में समा गई। साथ ही रात की वजह से वहां अंधेरा भी थामें हुए था।
जिसकी वजह से सोमवार की सुबह कार नहर में गिर गई। बता दें, इस हादसे में कार सवार पांचो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के भाई सुभाष ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 10.40 बजे गांव से एटा के लिए भैया-भाभी, चाचा-चाची कार में बैठकर निकल गए।
भाभी के मामा एटा में पीपल अड्डा पर रहते हैं। उनकी किसी चिकित्सक से इलाज की बात चल रही थी। जिस वजह से सभी पहले उनके घर पर ही जा रहे थे।
आगे बताया कि रात करीब 12 बजे हम लोगों ने जानकारी करने के लिए पहले भैया को फोन मिलाया तो उनका फ़ोन स्विच ऑफ बताने लगा।
इसके बाद चाचा शिवम को भी फोन किया। लेकिन सभी के फोन स्विच ऑफ थे। इस पर सभी को किसी घटना की आशंका होने लगी ।
जिसकी जानकारी मैंने सभी घर वालो को दी। उसने आगे कहा कि इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर आ गए।
फिर, हम सब ने तीन गाड़ियां मंगाकर अलग-अलग मार्गों पर तलाश में निकल पड़े। एक गाड़ी अमांपुर-एटा रोड पर गई।
जिधर नहर पड़ती है। लेकिन, हम लोगों को ऐसा कोई आभास नहीं हुआ की कार नाहर में गिरी है। सड़क और इसके किनारे देखते हुए हम आगे बढ़ते गए।
पूरी रात हमने सड़कों और थाने का चक्कर काटे। लेकिन किसी का कोई पता नहीं चला। लेकिन सुबह 5 बजे पता चला की सभी की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई।
Also Read – पति की मौत के बाद पत्नी ने संभाली गैंग की कमान, दिन में रेकी और रात में देती घटनाओं को अंजाम