Etawah News : मोंटी ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर लाइव फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दरअसल इटावा जनपद के भरथना तहसील के रमायन गांव का एक लड़का करीब तीन महीने पहले गुरग्राम में नौकरी करने गया था। लड़के का नाम अश्वनी उर्फ मोंटी बताया जा रहा है। मोंटी गुरग्राम में एक ई – रिक्शा बनाने बाली फैक्ट्री में काम करता था। मोंटी ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर लाइव फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब आत्महत्या का ये लाइव वीडियो घर वालो और उसके दोस्तों ने देखा। तब उसके रूम पर जाकर उसको देखा मोंटी की मौत हो चुकी थी। अभी तक मोंटी की आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाई है।
मोंटी के भाई ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले मोंटी ने वीडियो कॉल पर घर पर बात की थी। उस वीडियो कॉल में मोंटी सब्जी काट रहा था। उसने कहा कि कभी मोंटी ने कुछ ऐसा नहीं बताया जिससे वह परेशान हो।
वहीं मोंटी के घरवालों को क्राइम ब्रांच और गुरग्राम की पुलिस ने पूछताछ के लिए 5 दिन बाद बुलाया है। पुलिस इस मामले की पड़ताल में लगी है कि आखिर युवक ने क्यो सोशल मीडिया पर अपनी आत्महत्या का वीडियो वायरल किया। इस आत्महत्या का कारण क्या है। पुलिस इस जानकारी में जुटी है।
Also read- सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, एक घायल , पुलिस कर रही मामले की जांच