India News UP (इंडिया न्यूज), Farrukhabad accident : पूर्णागिरी से लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा लोडर आवारा गौवंश को बचाने में श्रद्धालुओं से भरा लोडर बेकाबू होकर पलट गया। जिसमें दबकर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे पर ग्राम चौरसिया के पास हुई घटना, फर्रुखाबाद जिला जिला अस्पताल लोहिया में अस्पताल में 20 घायल श्रद्धालुओं को भर्ती कराया गया।
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव कुइयां गांधी के श्रद्धालुओं को पूर्णागिरि धाम से लेकर पिकअप लोडर लौट रहा था। जैसे ही यह लोडर शाहजहांपुर जिले के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के ग्राम चौरसिया के पास पहुंचा, तभी लोडर के सामने अचानक सड़क पर आवारा गौवंशों का झुंड आ गया। इससे चालक बाबू निवासी रामनगर छिबरामऊ, कन्नौज लोडर से अपना नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू हुआ लोडर सड़क किनारे खाई में पलट गया। लोडर में करीब 25 से श्रद्धालु सवार थे। लोडर पलटने के जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।
घायलों की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और सभी को लोडर से बाहर निकाला। इस दौरान विशाल उम्र 19 वर्ष, आकाश उम्र 24 वर्ष, देव उम्र 15 वर्ष, विशाल की 20 वर्षीय पत्नी निशु, नितिन उम्र 18 वर्ष, वंदना उम्र 20 वर्ष, राजो उम्र 45 वर्ष पत्नी राजेंद्र निवासीगण कुइयां, गांधी, राजेपुर, व छिबरामऊ कन्नौज निवासी देवेंद्र उम्र 27 वर्ष, सौरभ व उसका दो वर्षीय पुत्र कारव निवासी सांडी हरदोई को डा. राममनोहर लोहिया जिला अस्पताल फर्रुखाबाद में भर्ती कराया गया।
एक साथ आए 10 मरीजों को देख अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। इमरजेंसी वार्ड में घायलों को बेड नहीं मिला तो स्ट्रेचर पर ही उनका उपचार किया गया। आकस्मिक सेवा में तैनात डा. अमर नाथ ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। सभी घायलों की स्थिति सामान्य है। और खतरे से बाहर है।