India News(इंडिया न्यूज),Farrukhabad Accident: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के अमृतपुर क्षेत्र में बच्चों को लेकर जा रही स्कूली बस खाई में पलट गई। जिसमें सगे भाई बहन समेत करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए, बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। सूचना पर एसडीम, एएसपी समेंत पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
स्कूल के बच्चे लेकर जा रही स्कूली बस सामने से आ रहे बाइक सबार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमे बैठे दो सगे भाई बहन घायल हो गये। जबकि अन्य बच्चो के मामूली चोट आयीं हैं। जनपद शाहजहाँपुर के कस्बा जलालाबाद स्थित रोजी पब्लिक स्कूल की बस बच्चों लेकर स्कूल जा रही थी। बस में कुल 55 बच्चों की जगह है। जबकि बुधवार को उसमें करीब 40 बच्चे सबार बताये गये।
थाना अमृतपुर के ग्राम नगला हूसा के निकट सामने से आये बाइक सबार को बचानें के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे बस में बैठे जनपद शाहजहाँपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम ढाई निवासी 15 वर्षीय कक्षा 10 का छात्र आदित्य पुत्र वीरेंद्र राजपूत व उसकी बहन 12 वर्षीय दिव्यांशी कक्षा 7 की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। खड्ड में पलटने से बस के चारों पहिया ऊपर हो गये।
जिसके बाद बस के अंदर चीखपुकार मच गयी। बस पलटते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी। सूचना मिलने पर एसडीएम अमृतपुर रावेन्द्र सिंह, एएसपी डॉ संजय सिंह, थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और घायल छात्र आदित्य व उसकी बहन दिव्यांशी को उपचार के लिए सीएचसी राजेपुर भेजा। बस को जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम थरिया निवासी सुनील पुत्र रामपाल चल रहा था। परिजनों नें चालक पर तेज गति से वाहन चलानें का आरोप लगाया।
चालक को पुलिस नें हिरासत में ले लिया। एसडीएम रावेन्द्र सिंह नें बताया कि दो बच्चो का उपचार कराया गया है। वही मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि बस में कुल 37 बच्चे सवार थे। जिसमें एक बच्चे के अधिक चोट आई है बाकी बच्चे सुरक्षित हैं।
ALSO READ:
Ramnagar News: रामनगर में बाघ से दहशत! डरे ग्रामीणों ने की ये मांग
Ayodhya Ram Mandir: कौन हैं अयोध्या राम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे? जानें यहां
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…