होम / Farrukhabad News : रामगंगा खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा, ग्रामीण तोड़ रहे अपने मकान

Farrukhabad News : रामगंगा खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा, ग्रामीण तोड़ रहे अपने मकान

• LAST UPDATED : September 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Farrukhabad News फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद (Farrukhabad News) में रामगंगा खतरे के निशान से कटान10 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा। इस घटना को देखकर भयभीत ग्रामीण अपने मकान तोड़ रहे है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह मामला फर्रुखाबाद के तहसील अमृतपुर क्षेत्र का है। जहाँ रामगंगा खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। रामगंगा नदी के कटान से ग्रामीण परेशान है। सभी ग्रामीण अपने मकान तोड़ रहे है। रामगंगा में कटान से परेशान पीड़ित भूखे प्यासे मकान की सरिया व ईंटें निकाल रहे है। वही, अमैयापुर की पुलिया पर दो फिट ऊपर पानी चल रहा है। जहाँ मुख्य मार्गों पर नाव से अवागमन हो रहा है।

मुख्यालय से 20 गांव का टुटा सम्पर्क

फ़िलहाल, रामगंगा का जलस्तर 137.20 पहुच गया है। रामगंगा का खतरे का निशान 137.10 पर दर्ज किया गया है। मुख्यालय से 20 गावो का सम्पर्क टूट गया है। जिनमे अमैयापुर, चपरा, गुडेरा, हीरा नगर सहित 20 गांव का आवागमन बाधित हुआ है। भटौली में रामगंगा तेज कटान कर रही है। भयभीत ग्रामीण मकान तोड़कर पलायन करने को मजबूर है।

रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुचने से आधा सैकड़ा से अधिक गांव जलमग्न हुए है। बाढ़ के पानी में डूबी किसानों की हजारों बीघा खेत में खड़ी फसलें भी खबर हो गई है। चारो तरफ पानी का मंजर देख लोग भयभीत हो गए है।

Also Read – PM Modi Birthday Special : पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर कलाकार ने रेत से बनाया पीएम मोदी की…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox