(“Government stands with farmers affected by hailstorm”): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) आज यूपी (UP) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में दो दिवसीय दौरे पर है।
प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज यूपी के फतेहपुर जिले में दो दिवसीय दौरे पर है। जहा बृजेश पाठक आज सुबह सर्किट हाउस से प्राचीन तांबेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के पश्चात डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शहर के मलिन बस्ती का निरीक्षण किया।
बस्ती में निरीक्षण के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अमर शहीद जोधा सिंह अटयै मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया।
इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने अधूरे कार्य को शीघ्र ही पूरा करने के लिए कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी सीएम ने इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिले के बाहर जो भी मरीजों को रेफर किया जा रहा है। इस समस्या से शीघ्र ही लोगों को निजात मिलेगी।
वही ओलावृष्टि को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रशासन ओलावृष्टि वाले जगह का सर्वे कर रही है। जहां भी क्षति पहुंची है उन किसानों को चिन्हित कर सहयोग करेगा।
इसके पश्चात डिप्टी सीएम ने पार्टी कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और नगर निकाय चुनाव को लेकर गणित के बारे में जानकारी हासिल किया।
इन सब कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम ने विकास भवन सभागार में जिले के विकास कार्यों की अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
ALSO READ- अखलाक के घर पहुंचा गुड्डू मुस्लिम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…