होम / Fire in Train: 12 घंटे में दूसरा ट्रेन हादसा, वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग 19 यात्री घायल

Fire in Train: 12 घंटे में दूसरा ट्रेन हादसा, वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग 19 यात्री घायल

• LAST UPDATED : November 16, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ), Fire in Train: छठ से पहले उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पिछले 12 घंटे में दूसरा ट्रेन हादसा हो गया है, नई दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस के बाद आज सुबह तड़के इटावा में ही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की भी एक बोगी में आग लग गई है, ये आग पैंट्री कार के बगल वाली एस-6 बोगी में लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई है, इस हादसे में 19 यात्रियों के घायल होने की खबर हैं।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक गुरुवार यानी की आज सुबह दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की S-6 बोगी में आग लग गई, 12 घंटों में ये दूसरी ट्रेन में आग की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने व चीखने-चिल्लाने लगे, इस हादसे में अभी तक 19 यात्री घायल हो गए हैं, इनमें से 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया और 8 यात्रियों को भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में भेजा गया है।

दरभंगा एक्सप्रेस में बुधवार को लगी थी आग

आपको बता दें की इससे पहले बुधवार शाम के समय नई दिल्ली से दरभंगा जा रही दरभंगा एक्सप्रेस की 3 बोगियों में आग लग गई थी, इस हादसे में भी 8 यात्री घायल हो गए, सभी की हालत खतरे से बाहर है, DM अवनीश राय के मुताबिक किसी को भी गंभीर चोट नहीं है, ट्रेन से तीनों जली हुई बोगियों को हटाकर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया है, ट्रेन में आग कैसे लगी इसकी जांच रेलवे द्वारा की जा रही है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox