India News ( इंडिया न्यूज ), Fire in Train: छठ से पहले उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पिछले 12 घंटे में दूसरा ट्रेन हादसा हो गया है, नई दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस के बाद आज सुबह तड़के इटावा में ही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की भी एक बोगी में आग लग गई है, ये आग पैंट्री कार के बगल वाली एस-6 बोगी में लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई है, इस हादसे में 19 यात्रियों के घायल होने की खबर हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार यानी की आज सुबह दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की S-6 बोगी में आग लग गई, 12 घंटों में ये दूसरी ट्रेन में आग की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने व चीखने-चिल्लाने लगे, इस हादसे में अभी तक 19 यात्री घायल हो गए हैं, इनमें से 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया और 8 यात्रियों को भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में भेजा गया है।
VIDEO | A fire broke out in a coach of Vaishali Superfast Express in Uttar Pradesh's Etawah earlier today, which was traveling from Delhi to Saharsa. More details are awaited. pic.twitter.com/Q1fu50c9zG
— Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2023
आपको बता दें की इससे पहले बुधवार शाम के समय नई दिल्ली से दरभंगा जा रही दरभंगा एक्सप्रेस की 3 बोगियों में आग लग गई थी, इस हादसे में भी 8 यात्री घायल हो गए, सभी की हालत खतरे से बाहर है, DM अवनीश राय के मुताबिक किसी को भी गंभीर चोट नहीं है, ट्रेन से तीनों जली हुई बोगियों को हटाकर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया है, ट्रेन में आग कैसे लगी इसकी जांच रेलवे द्वारा की जा रही है।
Read More: