India News (इंडिया न्यूज़), Lucknow: उत्तर प्रदेश को नंबर वन राज्य बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में काफी बड़े पैमाने पर एक्सप्रेसवे के निर्माण पर काम किया जा रहा है। योगी सरकार में एक्सप्रेस-वे पर काफी पैसा भी खर्च किया है। बता दें कि अब प्रदेश में सबसे लंबे एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि रिकॉर्ड टाइम पर इसे पूरा भी कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि फिलहाल यूपी में सबसे लंबा एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे है। लेकिन कुछ समय बाद अब इसकी लंबाई गंगा एक्सप्रेसवे से ज्यादा होने वाली है।
आपको बता दें कि अब उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे होगा। करीब 35 हजार करोड़ की लागत से गोरखपुर-शामली ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही इसके ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर पर भी काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण की मंजूरी दी थी। इसका काम इतनी जल्दी हो रहा है कि अब तक 700 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का रूट मैप भी तैयार हो गया है।
आपको बता दें कि सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे गोरखपुर- शामली एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा। इस बीच इस एक्सप्रेसवे का निर्माण नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौपां गया है। एनएचआई ने इसे लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।