India News(इंडिया न्यूज़),Gangster Anil Dujana: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 64 माफियाओं की एक सूची जारी की थी। इसमें एक नाम कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना का भी था। ऐसे में 4 मई गुरूवार को मेरठ में यूपी एसटीएफ ने अनिल दुजाना को मार गिराया था। इस एनकाउंटर पर एक तरफ तो विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर एनकाउंटर को सरकार ने इसे कानून का शासन करार दिया है। बता दें कि जब अनिल दुजाना अंबेडकरनगर से हापुड़ के लिए जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने मेरठ में उसे मार गिराया। प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थानांतर्गत दुजाना गांव में 43 वर्षीय बदमाश का अंतिम संस्कार दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे हुआ।
अगर अब हम बात करें अनिल के अपराध में जानें की तो बता दें कि दुजाना अपराध की दुनिया में इस वजह से कूदा ताकि उसके पास दौलत की कोई कमी न हो। गैंगस्टर दुजाना ने पहले तेजी से पैसा कमाने के लिए अपराध किया। इसके बाद अपराध में बने रहने के लिए खूब पैसा कमाया। साल 2017-18 में अनिल को कई मामलों में जेल जाना पड़ा। इसके बाद आपराधिक घटनाओं में भी कमी आई। कुछ दिन पहले ही अनिल जमानत पर अयोध्या जेल से छूटा था। इसके बाद उसने फिर से अपने ऊपर लगे पिछले मुकदमों के गवाहों को धमकाना शुरू किया। इसके बाद अनिल दुजाना पर थाना सूरजपुर और थाना दादरी में दो मुकदमे दर्ज किए गए। फिर पुलिस दुजाना की तलाश में चप्पे-चप्पे पर दबिश देने लग गई। यूपी एसटीएफ को एक इनपुट मिला की वह 4 मई गुरुवार को मेरठ के रास्ते हापुड़ जाने वाला है। बता दें कि इसी मेरठ के जानी इलाके में मुठभेड़ में उसे ढ़ेर कर दिया गया।
अगर अनिल की संपत्ति की बात की जाए तो उसने अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति रख रखी थी। उसके पास कुल कितनी संपत्ति है।इसका कोई खास अनुमान महीं लगाया जा सकता है। उसने उन सभी संपत्तियों को अपने खास करीबी 20 लोगों के नाम कर दिया था।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…