India News (इंडिया न्यूज़),Gaurikund Accident: रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में सर्च ऑपरेशन जारी है। अभियान में लगी टीमों को घटनास्थल पर ही सर्चिंग के दौरान 2 शव बरामद हुए। अब तक कुल 7 शव बरामद किए गए हैं,” जिसको लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस ने ट्वीट किया है।
Due to the disaster caused by heavy monsoon rains in Uttarakhand, the state has suffered a loss of about Rs 650 crore so far, which may increase in the coming days. 52 people have been killed, 37 injured and 19 missing in different accidents due to rain-related disaster: State…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 12, 2023
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में भारी मानसूनी बारिश के कारण आई आपदा से राज्य को अब तक करीब 650 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है, जो आने वाले दिनों में बढ़ सकता है। बारिश से संबंधित आपदा के कारण विभिन्न दुर्घटनाओं में 52 लोग मारे गए, वहीं 37 घायल हुए और 19 लापता हैं। साथ ही मानसून खत्म होने के बाद तत्काल रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी ताकि आपदा के बाद राहत कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके।
वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आवश्यक स्थानों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती कर दी गई है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दो हेलीकॉप्टरों को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है। राज्य में मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार को निर्देश दिए हैं कि राज्य के प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को बिना देरी किए सुविधाजनक अस्पताल में पहुंचाया जाए।
Uttarakhand | Today, while opening the road, a vehicle was found in a very badly damaged condition inside the debris and the bodies of 5 people, travelling in it, have also been recovered: Rudraprayag Police
(Pic Source: Twitter handle of Rudraprayag Police) pic.twitter.com/5neEUt022g
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 12, 2023
रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि लगातार हे रही बारिश के कारण आज सड़क खोलते समय मलबे के अंदर एक गाड़ी बेहद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली। इसके साथ ही मलबे के अंदर मिली गाड़ी में से पुलिस को कार में सवार 5 लोगों के शव भी बरामद हुए हैं। बता दें, उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचाई है।