Ghaziabad : आज से यूपी के निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है। जिले में नामांकन के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं।
कलक्ट्रेट परिसर से लेकर सभी नामांकन स्थलों पर बैरिकेडिंग करा दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी स्थानों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की भी तैनाती कर दी है। सुरक्षा व्यस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर नामांकन स्थल पर 100-100 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र खरीदने और जमा कराने के लिए सुबह 11:00 बजे से लेकर तीन बजे तक का समय रहेगा।
नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन जमा करने के लिए 17 से लेकर 24 अप्रैल तक का समय दिया गया है। नामांकन पत्रों की समीक्षा के लिए 25 अप्रैल और नाम वापसी के लिए 27 अप्रैल तक का समय दिया है।
ALSO READ- एक बार फिर से शर्मसार हुई खाकी वर्दी, पुलिस के टार्चर से बेगुनाह की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला