होम / Gonda : नदी के किनारे खाई में पलटी रोडवेज बस, एक की मौत, 17 लोग घायल, क्या है पूरी जानकारी

Gonda : नदी के किनारे खाई में पलटी रोडवेज बस, एक की मौत, 17 लोग घायल, क्या है पूरी जानकारी

• LAST UPDATED : April 6, 2023

(Roadways bus overturned in a ditch on the banks of the river): यूपी (UP) के जनपद बलरामपुर (Balrampur) के कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत 6 अप्रैल की सुबह बलरामपुर गोंडा (Gonda) राजमार्ग पर कुआनो नदी के पास रोडवेज बस संख्या यूपी 78 एफटी 9134 गोंडा डिपो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।

क्या है पूरी घटना

यूपी के जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत 6 अप्रैल की सुबह बलरामपुर गोंडा राजमार्ग पर कुआनो नदी के पास रोडवेज बस संख्या यूपी 78 एफटी 9134 गोंडा डिपो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।

दरअसल, रोडवेज बस कानपुर से बढ़नी के लिए जा रही थी। घटना के वक्त बस में ड्राइवर व परिचालक सहित कुल 21 लोग सवार थे।

घायलों की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर कुआनो नदी के पास खाई में गिर गई। यात्रियों का कहना है कि गोंडा से बलरामपुर के बीच कई जगह ड्राइवर को झपकी आई थी। गनीमत रही कि बस नदी में नहीं गिरी।

दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल है। घायलों में तीन की हालत गंभीर है तथा अन्य को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया

सभी घायलों को जिला संयुक्त तथा जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों में बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, लखनऊ तथा झांसी के यात्री शामिल हैं। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ व एसडीएम सहित कई अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ।

सीएमओ डॉ. सुशील कुमार ने दी जानकारी

सभी घायलों को मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमे मोहब्बत अली (45) निवासी गोपालपुर हरैया बलरामपुर, ज्ञानदेव (33) निवासी मधुपुर पकड़ी बलरामपुर, राजेश यादव (37) निवासी सिविल लाइंस बलरामपुर, सुरेश (50) निवासी खरका झांसी, अनिल मिश्र (40) निवासी बेलमत्थर थाना परसपुर गोंडा, अजय द्विवेदी (45) निवासी विमोचन घाट अयोध्या, अनवर (40) व रोशनी बानो (35) निवासी सिविल लाइंस बलरामपुर, इंद्रजीत (34) निवासी बालपुर विश्वेसरगंज बहराइच, सुधीर कुमार पांडेय (28) निवासी करोही थाना इंदिरानगर लखनऊ, राम कुमार (16) निवासी भगहा ललिया बलरामपुर, छेदीलाल (50) निवासी गौरा चौराहा, राधिका (12) व करन (11) निवासी झांसी हैं। इसके अलावा संयुक्त अस्पताल में बृजमोहन निवासी खैराही बालपुर बलरामपुर, शिवनाथ व प्रदीप निवासी खलवा बलरामपुर को भर्ती कराया गया है।

also read- बालाजी जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा शुरू, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भारी पुलिस फोर्स तैनात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox