होम / Gorakhpur Crime News : झोपड़ी में आग लगने से दिव्यांग की मौत, प्रधान पर जिंदा जलाकर मारने का लगा आरोप 

Gorakhpur Crime News : झोपड़ी में आग लगने से दिव्यांग की मौत, प्रधान पर जिंदा जलाकर मारने का लगा आरोप 

• LAST UPDATED : July 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Gorakhpur Crime News सुशील कुमार गोरखपुर : गोरखपुर जिले में चौरीचौरा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में रविवार की देर रात एक बजे के आसपास देवीपुर निवासी सुरेंद्र यादव (28) पुत्र स्व. लालजी यादव की झोपड़ी में आग लग गई ।

जिसमे सुरेंद्र जिंदा जल गया, उसकी मौत पर उसके चाचा रामजीत व भाई योगेंद्र यादव का आरोप है कि प्रधान व उसके परिवार ने ही जिंदा जलाकर मार डाला ।

जमीन का मामला

आपको बतादे, कि तहसील प्रशासन की टीम ने लगभग डेढ़ दो वर्ष पूर्व भूमि की पैमाइश किया था। जिसमें भूमि सुरक्षित किया गया था। उस भूमि पर जल जीवन मिशन के तहत सोमवार को ही ग्राम प्रधान द्वारा पानी की टंकी का भूमि पूजन किया जाना था।

उसी भूमि के पास मृतक सुरेंद्र यादव का कब्जा था। भूमि की पैमाइश के दौरान ही लेखपाल से मृतक के चाचा रामजीत यादव आदि से काफी विवाद और मारपीट हुआ था। सरकारी भूमि पर रामजीत यादव, सुरेंद्र यादव आदि कब्जा था, इसी को लेकर ग्राम प्रधान व कब्जाधारकों के बीच मे विवाद भी चल रहा था, उसी विवाद में घटना बताया जा रहा है ।

मृतक सुरेंद्र यादव पहले ट्रक चालक था। वह अविवाहित था। दुर्घटना में घायल होने से वह दिव्यांग हो गया था और ट्राई साइकिल से चलता था। वह सड़क के किनारे प्लास्टिक की पन्नी का झोपड़ी बनाकर उसमें रहता था। रात में भोजन करने के बाद सोया था।

रात में अचानक उसमें आग लग गई और उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई। फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकरियो ने जांच टीम गठित कर दी है और पोस्मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही करने की बात कही है ।

पुलिस ने आरोप लगाने वाले पक्ष को भी किया गिरफ्तार

यह घटना की सूचना पर देर रात में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर आज सुबह डीएम कृष्णा करुणेश एडीजी जोन अखिल कुमार, व एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, एसडीएम प्रशांत वर्मा, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी व एएसपी मानुष पारीक व भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने परिजनों से भी बातचीत किया और लोगों के बयान को दर्ज किया। पुलिस ने महिला ग्राम प्रधान प्रिया देवी, उसके पति वीरेंद्र व दो भसुर लालबचन व सुरेंद्र पासवान व आरोप लगाने वाले पक्ष को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, उनसे पूछताछ जारी है ।

Also Read – कट्टरपंथी मुसलमानों ने हिन्दू युवक के घर में घुसकर मारा, मचा हड़कंप, 4 आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox