इंडिया न्यूज: (One year of Dhami government in the state) प्रदेश में धामी सराकर के 1 साल पूरे होंने जा रहे हैं। जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हेमत द्विवेदी ने कहा सरकार ने पिछले 1 साल के अंदर राज्य में ऐतिहासिक काम हुए हैं।
धामी सरकार को 1 साल पूरा हो रहा है।1 साल नई मिसाल के माध्यम से सरकार अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच जाकर बता रही है। इसी के साथ कांग्रेस शासन की सरकार के 1 साल के कार्यकाल को विफल बता रही है, लेकिन बीजेपी का कहना है कि पिछले 1 साल के अंदर राज्य में ऐतिहासिक काम हुए हैं। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी का कहना है कि पिछले 1 साल के अंदर पेपर लीक मामले और अंकिता हत्याकांड जैसे मामले में सरकार ने जो कठोर कार्यवाही की वह आरोपियों के लिए एक सबक है और देश के अंदर सरकारों के लिए एक बड़ी मिसाल हैं।
बता दें, नकल विरोधी कानून बनाकर राज्य सरकार ने यह साबित कर दिया कि कोई भी आरोपी ऐसा काम करने से पहले कई बार सोचेगा। चुनाव के समय बीजेपी ने घोषणा पत्र में जो वायदे जनता से किए थे उनको सरकार धरातल पर उतारने का काम कर रही है। इसके साथ ही घोषणापत्र के दौरान जो योजनाएं शिलान्यास तक सीमित थी, आज उनका लोकार्पण किया जा रहा है।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हेमत द्विवेदी ने कहा सरकार ने पिछले 1 साल में चार धाम यात्रा को लेकर कई काम किये है। जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु चार धाम यात्रा में सहूलियत के साथ आ सकें। इसी के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को क्षेतीज आरक्षण की व्यवस्था की। उन्होंने कहा की आने वाले 1 साल के अंदर नगर निकाय और लोकसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर भाजपा संगठन चुनाव के लिहाज से हर समय तैयार है। केंद्र और राज्य सरकार जिस तरह से विकास की योजनाओं पर लगातार काम कर रही है। भाजपा कार्यकर्ता उन योजनाओं को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैँ।