होम / Hardoi News : डीएम ने कलेक्ट्रेट और मंत्री ने गांधी भवन में किया ध्वजारोहण, सभी को दिलाई पंचप्रण की शपथ

Hardoi News : डीएम ने कलेक्ट्रेट और मंत्री ने गांधी भवन में किया ध्वजारोहण, सभी को दिलाई पंचप्रण की शपथ

• LAST UPDATED : August 15, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Hardoi News हरदोई : हरदोई (Hardoi News) के जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। जिसके बाद उन्होंने मौजूद सभी लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलाई।

परिसर में विभिन्न देशभक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सेंट जेवियर्स और जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

जिसे देखकर डीएम समेत सभी लोगों ने बच्चों की सराहना की। गांधी भवन में मंत्री नितिन अग्रवाल ने और पुलिस लाइन में एसपी ने ध्वजारोहण किया।

प्रस्तुत किया देशभक्ति का कार्यक्रमों

हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेंट जेवियर्स और जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति के कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। जिसे देखकर अधिकारी /कर्मचारी समेत सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने उन सभी बच्चों की हौसला अफजाई की, उन्होंने कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य है और इनके अंदर देश के लिए कूट कूटकर जज़्बा भरा है। संबोधन में उन्होंने कहा कि देश आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।

इस देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले लोकतंत्रता सेनानी और वीर जवानों को हम सभी को याद रखना चाहिए। उनके योगदान को कभी भुलाना नहीं चाहिए। उनके बलिदान से 1947 में आज के ही दिन देश आज़ाद हुआ था। इस दौरान डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट में मौजूद सभी लोगों को पंचप्रण की शपथ भी दिलाई।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को किया याद

वही गांधी भवन में मंत्री नितिन अग्रवाल ने सलामी के बाद ध्वजारोहण किया। जिसके बाद उन्होंने अधिकारी/कर्मचारी समेत सभी लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। उन्होंने इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया।

मंत्री ने परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को विधिवत देखा। जिसके बाद गांधी भवन सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

पुलिस लाइन में एसपी राजेश द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। जहां उन्होंने अधिकारी,कर्मचारी समेत मौजूद सभी लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलाई।

विकास भवन में सीडीओ ने ध्वजारोहण कर देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों को याद किया। हरदोई जनपद के विभिन्न शासकीय और अशासकीय कार्यालयों और भवनों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Also Read – Barabanki News : छप्पर रखने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पट्टीदारों ने महिला को लाठी डंडों से पीटकर उतारा मौत के…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox