होम / Hardoi News : दो बाईकों की भिडंत में एक कांवड़िए की मौत दूसरा घायल, जल भरने के दौरान हुआ हादसा

Hardoi News : दो बाईकों की भिडंत में एक कांवड़िए की मौत दूसरा घायल, जल भरने के दौरान हुआ हादसा

• LAST UPDATED : July 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Hardoi News हरदोई : हरदोई (Hardoi News) के माधौगंज इलाके में तेज रफ्तार दो बाईकों में भिडंत हो गई।

जिसमें एक कांवरिया की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हुआ है। दोनों बाइक सवार कांवर भरने के लिए मेंहदीघाट जा रहे थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरे घायल कांवरिया को इलाज के सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, माधौगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर ज्योली निवासी दो कांवरिया शुभम सिंह, यशू शर्मा जल भरने मेंहदीघाट जा रहे थे। जब वह बाइक से तपनौर मार्ग के मटियामऊ के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों बाइक सवार तेजी से आ रहे थे।

इसलिए दोनों की आमने सामने से भिडंत हो गई। जिसमें एक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक घायल है।

सुनासीर नाथ मंदिर में चढ़ाने वाले जल

यह दोनों मेंहदीघाट से जल लाकर सुनासीर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने वाले थे लेकिन किसको ये पता था कि यह दोनों काल के गाल में समां जाएंगे।

हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। यह हादसा देर रात हुआ जिसका जायजा लेने के लिए सीओ बिलग्राम मौके पर पहुंचे।

एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने दी जानकारी

फिलहाल, पुलिस ने घायल कांवरिया को सीएचसी में भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि यह प्रकरण थाना माधौगंज का है, जहां दो कांवरिया जल भरने के लिए मेंहदीघाट जा रहे थे।

जिनकी बाइक असंतुलित होकर तपनौर के पास गिर गई। जिसमें एक कांवरिया की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत स्थिर है। मामले में तहरीर मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Also Read – बलरामपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर साधा निशाना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox