India News (इंडिया न्यूज़) Hardoi News हरदोई : हरदोई (Hardoi News) के माधौगंज इलाके में तेज रफ्तार दो बाईकों में भिडंत हो गई।
जिसमें एक कांवरिया की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हुआ है। दोनों बाइक सवार कांवर भरने के लिए मेंहदीघाट जा रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरे घायल कांवरिया को इलाज के सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, माधौगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर ज्योली निवासी दो कांवरिया शुभम सिंह, यशू शर्मा जल भरने मेंहदीघाट जा रहे थे। जब वह बाइक से तपनौर मार्ग के मटियामऊ के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों बाइक सवार तेजी से आ रहे थे।
इसलिए दोनों की आमने सामने से भिडंत हो गई। जिसमें एक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक घायल है।
यह दोनों मेंहदीघाट से जल लाकर सुनासीर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने वाले थे लेकिन किसको ये पता था कि यह दोनों काल के गाल में समां जाएंगे।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। यह हादसा देर रात हुआ जिसका जायजा लेने के लिए सीओ बिलग्राम मौके पर पहुंचे।
फिलहाल, पुलिस ने घायल कांवरिया को सीएचसी में भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि यह प्रकरण थाना माधौगंज का है, जहां दो कांवरिया जल भरने के लिए मेंहदीघाट जा रहे थे।
जिनकी बाइक असंतुलित होकर तपनौर के पास गिर गई। जिसमें एक कांवरिया की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत स्थिर है। मामले में तहरीर मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
Also Read – बलरामपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर साधा निशाना
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…