India News (इंडिया न्यूज़) Hardoi News हरदोई : हरदोई से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ बच्चे की मांग पूरा न करने पर पिता ने खुद ख़ुशी कर ली।
दरअसल, यह मामला हरदोई जिले में हरियावां थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव की है। जहाँ गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन बच्चों ने पिता से मिठाई लेने की जिद की। लेकिन गरीबी से परेशान पिता के पास रूपए न होने के कारण पिता ने बच्चो का जिद पूरी नहीं कर पाए। त्योहार पर बच्चे की छोटी सी मांग पूरी न कर पाने से दुखी पिता ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
हरदोई के थाना क्षेत्र के कायमपुर निवासी शैलेंद्र (30) के तीन बेटे है। जिसमे दो पुत्र राहुल और अंशुमान व पुत्री नीलम है। पत्नी सियादेवी ने बताया कि रक्षाबंधन पर बच्चे पिता से मिठाई की जिद कर रहे थे। लेकिन पिता के पास रुपये नहीं थे। शैलेंद्र को कई दिनों से कोई काम भी नहीं मिला था। जिस वजह वह आर्थिक तंगी से काफी परेशान था।
बच्चो को मांग पूरा न कर पाने की वजह से पिता ने पेड़ में फांसी लगा कर जान दे दी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम प्रधान रामकिशोर ने बताया कि शैलेंद्र काफी गरीब था। परिवार में वो अकेला कमाने वाला था। शैलेंद्र मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। शैलेंद्र के बच्चे भी हमेशा बीमार रहते थे। इलाज के लिए शैलेंद्र ने लोगों से काफी कर्ज ले रखा था। जिससे वो पहले से परेशान था।
मृतक शैलेंद्र के पिता दयाराम के नाम भैंसटा नदी के किनारे डेढ़ बीघा खेत है। जिसमें तीन लोग हिस्सेदार है। उसमे उसका भाई मनोहर, शैलेंद्र व रामसुमिरन तीनो की जमीन हैं। भारी बारिस की वजह से खेत पानी में डूब गया था। शैलेंद्र के पास राशन कार्ड भी नहीं था, जिससे की वो सरकारी राशन ले सके।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…