India News (इंडिया न्यूज़), Haridwar Accident: कल देऱ शाम देहरादून दिल्ली हाईवे पर एक सड़क हादसा हुआ है। जहां हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में रविवार शाम यूपी रोडवेज की एक बस स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही उसमें बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मचने लगी। जिसके बाद सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकलवाया।
#WATCH | Uttarakhand: 11 passengers injured after a bus overturned in Haridwar pic.twitter.com/z1kOmTGFD1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 30, 2023
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद डिपो की बस करीब 57 यात्रियों को लेकर हरिद्वार आई थी। जहां कनखल में होटल खान देवड़ा के पास पहुंचते ही बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बता दें, अचानक से एक स्कूटी बस के सामने आ गई। जिसको बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।
सीओ सदर निहारिका सेमवाल ने कहा कि कल शाम 6:30 बजे बस नसीमाबाद से हरिद्वार आ रही थी। बस चालक ने बस को एक स्कूटी से टकराने से रोकने की कोशिश की तो बस पलट गई। बस में 57 यात्री सवार थे। कोई हताहत नहीं है और 10-11 घायल हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है: