होम / Haridwar Accident: कल देर शाम देहरादून-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसा, 57 यात्रियों से भरी यूपी रोडवेज की बस पलटी, लोगों में मची चीख-पुकार

Haridwar Accident: कल देर शाम देहरादून-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसा, 57 यात्रियों से भरी यूपी रोडवेज की बस पलटी, लोगों में मची चीख-पुकार

• LAST UPDATED : July 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Haridwar Accident:  कल देऱ शाम देहरादून दिल्ली हाईवे पर एक सड़क हादसा हुआ है। जहां हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में रविवार शाम यूपी रोडवेज की एक बस स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही उसमें बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मचने लगी। जिसके बाद सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकलवाया।

57 यात्री थे बस में सवार 

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद डिपो की बस करीब 57 यात्रियों को लेकर हरिद्वार आई थी। जहां  कनखल में होटल खान देवड़ा के पास पहुंचते ही बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बता दें, अचानक से एक स्कूटी बस के सामने आ गई। जिसको बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया

हादसे में बस में सवार यात्री घायल हो गए हैं। जिसके चलते लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं सीओ यातायात राकेश रावत, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भिजवा दिया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

6:30 बजे बस नसीमाबाद से हरिद्वार आ रही थी

सीओ सदर निहारिका सेमवाल ने कहा कि कल शाम 6:30 बजे बस नसीमाबाद से हरिद्वार आ रही थी। बस चालक ने बस को एक स्कूटी से टकराने से रोकने की कोशिश की तो बस पलट गई। बस में 57 यात्री सवार थे। कोई हताहत नहीं है और 10-11 घायल हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है:

Also Read: Uttarakhand Weather: प्रदेश में आज भी बदला रहेगा  मौसम, इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, मैदानी इलाकों…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox