India News (इंडिया न्यूज़),Haridwar-Delhi Highway: सोमवार सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोग घायल हुए, दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यह हादसा हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर हआ। बता दें कि दोनों घयालों की पहचान पिता और पुत्र के रुप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा हादसा हरिद्वार-दिल्ली हाईवे के ज्वालापुर में हुआ। जहां एक टूरिस्ट बस की एक ट्रैक्टर ट्राली के साथ भिडंत हो गई। ट्राली पलटने के करण ट्रैक्टर में सवार पिता और बेटे गंभीर रुप से चोटिल हो गए। इन दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि सोमवार सुबह करीब पांच बजे दो लोग ट्रैक्टर ट्राली में चेरी लेकर रुड़की से मनसब (50) पुत्र महबूब और अदनान (19) पुत्र ज्वालापुर की ओर आ रहे थे। ठीक ट्रैक्टर के पीछे पश्चिम बंगाल की एक टूरिस्ट बस तेज रफ्तार से आ रही थी।
टूरिस्ट बस का जुर्स कंट्री के पास पहुंचते ही ट्रॉली के साथ टक्कर हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और उसमें सवार पिता और पुत्र गंभीर रूप से चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया।
ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल ने कहा बस और ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है। परिजनों ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…