India News(इंडिया न्यूज़), हरिद्वार “Haridwar Road Accident” : उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां हरिद्वार जा रही 41 लोगों से भरी बस 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची SDRF टीम ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे में बस कंडक्टर समेत बच्ची की मौत
बता दें, हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ जा रही एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिसमे 41 लोग सवार थे। हादसे में बस कंडक्टर समेत एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।
- चंडी चौक से आगे हुई बस दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया राहत व बचाव कार्य,
- चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 20 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी,
- उक्त बस (UK07 PA 2570) उत्तराखंड रोड़वेज की थी जिसमे लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे,
- बस रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी,
- सभी सामान्य घायल यात्रियो को स्थानीय पुलिस तथा SDRF द्वारा बाहर निकाल दिया गया,
- जबकि बस का परिचालक (बस कन्डक्टर) बस के नीचे ही दबा हुआ था,
- SDRF टीम द्वारा फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से बस को काटकर उक्त दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया,
Also Read: Uttarakhand Weather: राजधानी दून में दिन के बाद मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश के साथ पड़े ओले, ऑरेंज अलर्ट जारी