India News (इंडिया न्यूज़) Gyanvapi Case Update ज्ञानवापी : आज ज्ञानवापी मामले पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है। जिसको लेकर दोनों पक्षो ने अपनी – अपनी बात रखी।
इसी क्रम में हिंदू पक्ष ने कहां की मंदिर में बहुत सारे ऐसे प्रतीक चिन्ह हैं जिससे साबित होता है वह मंदिर है मस्जिद नहीं है। जिस पर कोर्ट ने कहा कि आप गलत ट्रैक पर जा रहे हैं।
यहां इसलिए बहस हो रही है कि सर्वे होना चाहिए या नहीं तो हिंदू पक्ष ने कहा इसी बात को तय करने के लिए सर्वे होना जरूरी है।
कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की पेश हो रही दलील कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने कहा ज्ञानवापी मामले में बनारस में 19 वाद दाखिल है। हिंदू पक्ष का कहना है कि बनारस कोर्ट में इतने सारे मामले दर्ज हैं इसके लिए ऐसा ही सर्वे कराना जरूरी है।
हिंदू पक्ष ने दलील दी है कि यह मस्जिद नहीं है यह मंदिर का हिस्सा है और मस्जिद के गुंबद के आसपास हिंदू देवी-देवताओं के प्रतीक चिन्ह है।
मुस्लिम पक्ष ने पेश किए फोटो कहा कि एएसआई फावड़ा व कुदाल लेकर आई थी इससे हमें लगा कि यह खुदाई करेगी। नकवी ने हाईकोर्ट के एक पुराने आदेश की कॉपी कोर्ट को सौंपी है जिसमें कहा गया है कि कोर्ट किसी वादी के कहने पर साक्ष्य इकट्ठा करने का आदेश नहीं दे सकती।
मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता सैयद फरमान नकवी ने कोर्ट में कहा है कि जो वाद है उसमें पहले साथ कोर्ट में जमा होना चाहिए उसके बाद सर्वे होना चाहिए। फ़िलहाल, अभी सुनवाई चल रही है।
Also Read – सांप के काटने से बच्चे की हुई मौत, बच्चे को 24 घंटे से जिंदा करने में जुटे बायगीऱ , अंधविश्वास! का है मामला