India News (इंडिया न्यूज़),Road accident in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर- कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास गुरुवार की देर रात रोडवेज की अनुबंधित बस में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। जिनमें से 15 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बतादें कि गोरखपुर से पडरौना जा रही इस बस में तकरीबन 51 सवारी सवार थी। इस हादसे में डीसीएम चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। एम्स थाना पुलिस ने घायलों को जिला हॉस्पीटल पहुंचाया। मृतकों में से 4 लोगों की पहचान हो गई है। ये सभी कुशीनगर जिले के रहने वाले थे।
रोडवेज से संबंधित बस रात तकरीबन 11 बजे रेलवे स्टेशन से पडरौना की ओर जाने के लिए निकली थी। बस में कुशीनगर व पडरौना के तकरीबन 51 यात्री सवार थे। गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर गांव स्थित मल्लपुर के पास बस के 2 पहिए पंक्चर हो गए। जिसके बाद डाइवर ने बस सड़क के किनारे खड़ी कर लोगों और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने दूसरी बस में भेजा। रात करीब 12 बजे बस अड्डे से दूसरी अनुबंधित बस पहुंची, जिसमें यात्री सवार हो रहे थे।
तभी गोरखपुर की ओर से तेज रफ्तार से डीसीएम ने सवारी बैठा रही अनुबंधित बस में पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद पहिये नीचे आने से दो यात्रियों की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 28 घायलों को पुलिसकर्मी जिला अस्पताल ले गई, जहां मिश्र पट्टी के हिमांशु यादव, तुर्कपट्टी के रुदौलिया गांव के रहने वाले सुरेश चौहान, हाटा के मदरहा गांव के रहने वाले नितेश पांडेय व शैलेश पटेल की मौत हो गई।
ALSO READ: Dehradun: 32 मिनट में 20 करोड़ की लूट! धनतेरस पर ज्वेलर्स का निकला दिवाला
लक्ष्मी माता को करना है प्रसन्न, तो शुक्रवार के दिन इस विधि से करें पूजा
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…