India News (इंडिया न्यूज़),Illegal Firecracker Factory: शामली में घनी आबादी के बीच दूसरी मंजिल पर चल रही है एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से हड़प्पा मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने वहां पर मौजूद कार्य कर रही एक वृद्ध महिला को अपने आगोश में ले लिया, जबकि उसकी चपेट में आने से तीन अन्य मजदूर घायल हो गए। आग लगने की सूचना से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घण्टो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया है और आरोपी फैक्ट्री संचालक की तलाश में जुट गई है।
दरअसल आपको बता दे कि यह हादसा जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंद नगर में हुआ। यहां पर विजेंद्र कुमार नाम के एक व्यक्ति का गली नंबर 5 में चौराहे पर मकान है। मकान के दूसरी मंजिल पर विजेंद्र के बेटे प्रिंस ने पटाखों के संकलन के लिए गोदाम बनाया हुआ था। बताया जा रहा है उसी की आड़ में यहां पर भारी मात्रा में पटाखे बनाए जा रहे थे। जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं व पुरुष कार्य कर रहे थे। पटाखा फैक्ट्री में आग इतनी तेजी से फैली की फैक्ट्री के अंदर कार्य कर रही एक 70 वर्षीय महिला करतारी की मौत हो गई।
जबकि तीन कर्मचारी ज्वेलर्स के जो शामली के निजी अस्पताल में उपचार कर रहे है। आग लगने की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और वहां मौजूद भीड़ को हटाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटे की मसक्कत के बाद आज पर काबू पाया। आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुंए का गुब्बार उठ गया और लोगों की जलन तक महसूस होने लगी। पुलिस ने मृतक महिला करतारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। एसपी शामली अभिषेक झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के विरुद्ध कठोरता कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ALSO READ: Aditya L1 Mission Launched: इसरो ने रचा इतिहास! आज से सूर्य के लिए आदित्य की 125 दिन की यात्रा शुरु