India News UP (इंडिया न्यूज़), Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ में यातायात को लेकर विशेष अपडेट जारी किया गया है। शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के चलते ट्रैफिक में बड़े बदलाव किए गए हैं, और नए रूट चार्ट जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे से विभिन्न सड़कों पर आवाजाही में बदलाव किया गया है, और 9:15 तक ट्रैफिक ठप रहा। बता दें कि झंडारोहण के दौरान विधानसभा मार्ग पर विशेष ध्यान दिया गया, जहां रॉयल होटल चौराहा और गंज चौराहा के बीच आने-जाने पर बाधित रहा। चारबाग की तरफ से आने वाली बसें, कमर्शियल वाहन और भारी वाहन केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल और विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सके। इन वाहनों को लोको चौराहा, कैंट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होकर जाना पड़ा।
जानकारी के अनुसार महानगर, निशातगंज, और पीएनटी की ओर से आने वाले वाहन संकल्प वाटिका से सिकंदराबाद, हजरतगंज चौराहा और विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा पाए। इसके बजाय इन वाहनों को बैकुंठ धाम, पीएनटी, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब और बंदरिया बाग होकर जाना तय किया गया। इसके अलावा गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरिया बाग चौराहा, डीएसओ चौराहा और हजरतगंज चौराहे की ओर से आने वाले वाहन भी प्रभावित रहे। इन स्थानों से आने वाले यातायात को लाल बत्ती चौराहा या कैंट होकर जाना पड़ेगा। दूसरी तरफ इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और किसी भी असुविधा से बचें।
Read More: Independence Day: विधानसभा में CM योगी ने फहराया तिरंगा, प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौजूद