India News (इंडिया न्यूज़) Indian Army News दिल्ली : वैसे तो भारतीय सेना में हर साल कोई न कोई मिसाइल लांच ही होता है। ऐसा ही एक मिसाइल जिसकी खासियत जान कर आप हैरान रह जाते है।
सेकंड वल्र्ड वॉर के बाद भारतीय सेना के आयुध बेड़े में दस किलोग्राम वजन का 84 एमएम रॉकेट लॉन्चर शामिल किया गया। जो 700 मीटर दूर स्थित बंकर को कुछ ही सेकंड में ध्वस्त कर सकता है।
21 सौ मीटर दूर तक की रोशनी करने के लिए भी इसका उपयोग होता है। यह 1971 में स्वीडन से खरीदा गया था। इसका इस्तेमाल एन्टी-टेरेरिस्ट ऑपरेशंस के दौरान किया जाता है।
यह सब देखने को भारतीय थल सेना में इस्तेमाल होने वाले हथियारों के डिस्प्ले में मिला। जहा पर राकेट लांचर के साथ ही अन्य हथियारों के बारे में एनसीसी कैडेट्स को जानकारी दी।
कैंप कमांडर अविनाश शर्मा ने बताया की ट्रेनिंग के बहत से आयाम है। जिसको एनसीसी कैडेट्स को अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बटुआ की आर्मी के जो हथियार है। उनकी जानकारी एनसीसी कैडेट्स को दी गई है।
Also Read – सवारी ट्रेन के चपेट में आने से दो युवको की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस