होम / IPL 2023: चेपॉक में जमकर बरसे रन, लेकिन अंत तक CSK का रहा दबदबा,LSG को हराकर दर्ज़ की सीजन की पहली जीत

IPL 2023: चेपॉक में जमकर बरसे रन, लेकिन अंत तक CSK का रहा दबदबा,LSG को हराकर दर्ज़ की सीजन की पहली जीत

• LAST UPDATED : April 4, 2023

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) की टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में लखनऊ(Lucknow) की टीम को 12 रनों से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज़ की। इस मुकाबले में 218 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स(Lucknow Super Giants) की टीम एक समय में 6 ओवरों में 79 रन बना लिए थे। लेकिन उसके बाद लगातार टीम का विकेट गिरता रहा और लखनऊ पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई। केएल राहुल की टीम के लिए चेन्नई(Chennai) के मोईन अली(Moeen Ali) सबसे घातक साबित हुए। उन्होंने अपने फेंके गए 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

लखनऊ की शुरूआत जबरदस्त, उसके बाद लड़खड़ाई टीम, अली की फिरकी में फंसे बल्लेबाज

218 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स(Lucknow Super Giants) की टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स(Kyle Meyers) की जोड़ी ने पहले ओवर से ही तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी 6 ओवरों के अंदर ही कर ली। इसके बाद मेयर्स को 53 के निजी स्कोर पर मोईन अली ने अपना शिकार बनाते हुए लखनऊ की टीम को पहला झटका दिया। इसके ठीक बाद लखनऊ की टीम को दूसरा झटका दीपक हुड्डा(Deepak Hooda) के रूप में 82 के स्कोर पर मिचेल सैंटनर(Mitchell Santner) ने दिया। वहीं लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल(KL Rahul) भी 20 के निजी स्कोर पर मोईन अली का शिकार होकर चलते बने। अच्छी शुरुआत के बाद भी अचानक लखनऊ टीम की पारी पर दबाव देखने को मिला।

दोनों टीमों की एक जीत और एक हार

लखनऊ की आधी टीम 130 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी। निकोलस पूरन(Nicholas Pooran) जब खेल रहे थे तो एक समय ऐसा लग रहा था की लखनऊ टीम यह मैच जीत सकती है। लेकिन उनके आउट होने के बाद ही जीत की बची हुई सारी उम्मीद भी धरी की धरी ही रह गई। लखनऊ की ओर से मार्क वुड(mark wood) और रवि बिश्नोई(Ravi Bishnoi) ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। अब चेन्नई और लखनऊ दोनों टीमों ने दो मैच खेले हैं और दोनों को एक में जीत और एक में हार मिली है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox