होम / IPS Transfer : उत्तराखंड में आठ आईपीएस अधिकारियों का हुआ फेरबदल, जानिए पूरी लिस्ट

IPS Transfer : उत्तराखंड में आठ आईपीएस अधिकारियों का हुआ फेरबदल, जानिए पूरी लिस्ट

• LAST UPDATED : September 14, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) IPS Transfer देहरादून : उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आठ आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

जिन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें नीलेश आनंद भरणे (Nilesh Anand Bharne) का भी नाम शामिल है।

नीलेश आनंद बने कुंमाऊ से नए आईजी 

आईपीएस नीलेश आनंद भरणे को आईजी कुंमाऊ से आईजी पीएंडएम भेजा गया है। इसी तरह आईपीएस योगेंद्र रावत को डीआईजी अभिसूचना से डीआईजी कुंमाऊ की जिमेदारी दी गई है।

IPS Transfer

Dehradun News: PM Modi will reach Pithoragarh on a two-day visit on October 11, know what will be special.

इसके अलावा आईपीएस दलीप कुंवर को डीआईजी अभिसूचना भेजा गया है। आईपीएस प्रहलाद नारायण मीणा को नैनीताल का एसएसपी बनाया गया है। वहीं आईपीएस अजय सिंह को हरिद्वार से देहरादून एसएसपी की जिम्मेदारी मिली है।

पंकज भट्ट को भेजा गया रुद्रपुर

पंकज भट्ट को नैनीताल एसएसपी से हटा कर सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर भेजा गया है। आईपीएस अधिकारी प्रमेंद्र डोभाल को हरिद्वार का एसएसपी बनाया गया है ।

बता दे , इससे पहले वह चमोली में एसपी थे। जबकि रेखा यादव को एसपी चमोली कार्यभार सौपा गया। इससे पहले वह हरिद्वार की एसपी ट्रैफिक थी।

कुछ दिन पहले ही हुआ था छह आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

इससे लगभग दो हफ्ते पहले उत्तराखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 6 आईएएस, 3 पीसीएस और एक सचिवालय सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया था। संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया था।

तब शासन में राज्यपाल की अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया को एनएचएम का मिशन निदेशक पदभार सौंपा गया था। इससे पहले इस पद पर आईएएस अधिकारी रोहित मीणा तैनात थे।

ग्राम सड़क योजना के मुख्य अधिकारी बने डॉ आर राजेश 

वहीं धामी सरकार ने आईएएस अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से अवमुक्त कर दिया था। वह प्रशासन में चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के सचिव पद पर तैनात थे।

कार्मिक और सतर्कता के अपर सचिव को आईएएस अधिकारी कमेंद्र सिंह को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद सौंपा गया था।

Also Read – 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox