India News (इंडिया न्यूज़) IPS Transfer देहरादून : उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आठ आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
जिन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें नीलेश आनंद भरणे (Nilesh Anand Bharne) का भी नाम शामिल है।
आईपीएस नीलेश आनंद भरणे को आईजी कुंमाऊ से आईजी पीएंडएम भेजा गया है। इसी तरह आईपीएस योगेंद्र रावत को डीआईजी अभिसूचना से डीआईजी कुंमाऊ की जिमेदारी दी गई है।
इसके अलावा आईपीएस दलीप कुंवर को डीआईजी अभिसूचना भेजा गया है। आईपीएस प्रहलाद नारायण मीणा को नैनीताल का एसएसपी बनाया गया है। वहीं आईपीएस अजय सिंह को हरिद्वार से देहरादून एसएसपी की जिम्मेदारी मिली है।
पंकज भट्ट को नैनीताल एसएसपी से हटा कर सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर भेजा गया है। आईपीएस अधिकारी प्रमेंद्र डोभाल को हरिद्वार का एसएसपी बनाया गया है ।
बता दे , इससे पहले वह चमोली में एसपी थे। जबकि रेखा यादव को एसपी चमोली कार्यभार सौपा गया। इससे पहले वह हरिद्वार की एसपी ट्रैफिक थी।
इससे लगभग दो हफ्ते पहले उत्तराखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 6 आईएएस, 3 पीसीएस और एक सचिवालय सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया था। संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया था।
तब शासन में राज्यपाल की अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया को एनएचएम का मिशन निदेशक पदभार सौंपा गया था। इससे पहले इस पद पर आईएएस अधिकारी रोहित मीणा तैनात थे।
वहीं धामी सरकार ने आईएएस अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से अवमुक्त कर दिया था। वह प्रशासन में चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के सचिव पद पर तैनात थे।
कार्मिक और सतर्कता के अपर सचिव को आईएएस अधिकारी कमेंद्र सिंह को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद सौंपा गया था।
Also Read –
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…