होम / Irfan Solanki case update : इरफ़ान सोलंकी को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बड़ा झटका, सर्वोच्च न्यायालय में याचिका ख़ारिज

Irfan Solanki case update : इरफ़ान सोलंकी को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बड़ा झटका, सर्वोच्च न्यायालय में याचिका ख़ारिज

• LAST UPDATED : September 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Irfan Solanki case update कानपुर : सुप्रीम कोर्ट ने कानपुर के सीसामऊ से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

जेल में बंद सपा विधायक की जमानत याचिका खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि सोलंकी के खिलाफ गंभीर अपराध के मामलों मे केस दर्ज है। इसलिए अभी जमानत नहीं मिल सकती। क्योंकि अभी सभी मामलों में आरोप तय नहीं हुआ है।

क्या था अपराध

बता दे, इरफ़ान सोलंकी की जमान्नत याचिका सर्वोच्च न्यायालय में ख़ारिज कर दी गई है। उच्च नायायल्क्य ने पूर्व में भी जमानत याचिका ख़ारिज की थी।
दरअसल, ग्वालटोली थाना के मुक़दमा 198/22 में जामानत याचिका ख़ारिज हुई है।

जिसमें असरफ़अली के नाम से कूटरचित परिचयपत्र (आधार कार्ड ) बना कर असरफ़ अली के नाम से दिल्ली से मुंबई की हवाई यात्रा की थी। सर्वोच्च न्यायालय में कानपुर पुलिस की मज़बूत पैरवी के आगे अभियुक्त पक्ष की एक ना चली है।

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा की संबंधित न्यायालय द्वारा मुक़दमा संख्या 198/22 ग्वालटोली में चार्ज फ़्रेम कर अभियोग में विचारण की कार्यवाही शुरू होने के बाद अभियुक्त आवश्यकतानुसार पुनः फ्रेश बेल हेतु आवेदन कर सकता है। अभी जमानत मंज़ूर नहीं की जाती है और याचिका को ख़ारिज की जाती है ।

Also Read –

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox