India News (इंडिया न्यूज़) IS 191 Mukhtar Ansari Gang गाजीपुर : मुख्तार अंसारी गैंग सदस्य जफर खान उर्फ चंदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस गैंग की सालों से तलाश कर रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
बता दे, आईएस 191 मुख्तार अंसारी गैंग सदस्य जफर खान उर्फ चंदा पर कई सारे केस है। पुलिस इसकी तलाश में काफी दिन से जुडी हुई थी। लेकिन पुलिस को इस बार सफलता मिल ही गई।
हाल ही में एक हत्या के मामले में जफर खान वांछित चल रहा था। साथ ही बाराबंकी एम्बुलेन्स कांड में भी जफर खान आरोपी है। इस बार जफर खान उर्फ चंदा को मुहम्मदाबाद पुलिस ने गिरफ्तारी किया है। पुलिस ने जफर खान उर्फ चंदा को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया है।
पुलिस रिकॉर्ड में जफर खान उर्फ चंदा को IS-191 गैंग के सदस्य के तौर पर चिन्हित किया गया है। इस गैंग का लीडर मुख्तार अंसारी है। अगस्त 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत सरकारी आदेश के बाद जफर खान उर्फ चंदा के गाजीपुर स्थित एक भूखंड और कई जमीन को भी सीज किया गया था। इन प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ में आंकी गई थी।