India News(इंडिया न्यूज़),Income Tax: झारखंड और ओडिशा में कई ठिकानों पर शराब बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की ओर से छापेमारी का चौथा दिन है और ये आज भी जारी है। इनकम टैक्स के अधिकारियों ने यहां अब तक कैश से भरे 156 बैग बरामद किए है। जिसमें 225 करोड़ से भी ज्यादा की नगदी मिली हैं। सूत्रों की मानें तो रांची स्थित धीरज साहू के आवास से आयकर अधिकारियों की टीम शनिवार सुबह तीन बैग लेकर निकली। सूत्रों के अनुसार इन बैग्स में साहू के आवास से बरामद जूलरी भी थी।
आयकर विभाग की ये छापेमारी बोलांगीर, संबलपुर, बौध, सुंदरगढ़, टिटिलागढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर में भी धापेमारी हुई। शराब का कारोबार करने वाली कंपनी ने अब तक छापे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं खबरों के मुताबिक शराब कंपनी से संबंध रखने वाले झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जब संपर्क किया गया तो उनका फोन बंद मिला। उनके रांची वाले कार्यालय में लोगों ने बताया कि सांसद अभी यहां नहीं हैं।
वहीं, आयकर अधिकारियों के अनुसार, ओडिसा स्थित शराब बनाने वाली एक कंपनी के टैक्स के आरोप में कंसल्टेंट विभाग ने शुक्रवार को तीसरे दिन भी हमला किया और 156 बैग बरामद किए। उन्होंने बताया कि इस बैग से बरामदगी में अब तक 20 करोड़ रुपये गिने जा चुके हैं। इसके साथ ही छापेमारी में अब तक 225 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं।
जयराम रमेश बोले, सांसद धीरज साहू के बिज़नेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ़ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए, कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।
ALSO READ:
UP Police Recruitment: यूपी में ट्रैफिक पुलिस के लिए होंगी हजारों भर्ती, जानिए पूरी अपडेट
अमेरिका वाले भी सुनेंगे राम मंदिर के संघर्ष की कहानी, खास रखा जाएगा प्रोग्राम
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…